मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा चुनाव जीते
शिलांग, 2 मार्च (हि.स.)। मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड कनख
Meghalaya CM Conrad Sangma won


शिलांग, 2 मार्च (हि.स.)। मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड कनखल संगमा को आधिकारिक रूप से 10,090 मतों के अंतर से विजेता घोषित कर दिया गया। हालांकि उनके भाई जेम्स संगमा दादेंग्रे निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी उम्मीदवार रूपा मारक से महज सात मतों के अंतर से हार गए।

मुख्यमंत्री संगमा ने राज्य के लोगों को उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी पर भरोसा करने और पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने दक्षिण तुरा निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी और भाजपा नेता बर्नार्ड मराक को हराकर जीत दर्ज की है।

इस बीच, राज्य निर्वाचन अधिकारी आईएएस फ्रेडरिक रॉय खारकांगर ने कहा कि दक्षिण तुरा से 10,090 मतों के अंतर से कॉनराड संगमा ने जीत दर्ज की है। उस सीट पर करीब 49.42 फीसदी वोट पड़े थे। कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी अब तक नौ सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 16 सीटों पर आगे चल रही है।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के बड़े भाई जेम्स संगमा को तृणमूल कांग्रेस के रूपा एम मारक ने दादेंग्रे निर्वाचन क्षेत्र से केवल 7 मतों के अंतर से हराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/समीप/अरविंद