भारत–बांग्लादेश सीमा पर डेढ़ लाख रुपये के चांदी के आभूषण जब्त
उत्तर 24 परगना, 18 मार्च (हि.स.)। जिले में तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने चांदी के आभ
बीएसएफ


उत्तर 24 परगना, 18 मार्च (हि.स.)। जिले में तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। तस्कर चांदी के आभूषणों को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में था। शनिवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक घटना उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बिठारी सीमा चौकी की है।

बीएसएफ के जवानों ने मिली जानकारी के आधार पर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में विशेष तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक साइकिल सवार पर बीएसएफ के जवानों को संदेह हुआ। वह साइकिल सवार धारकंडा गांव से अपने घर की तरफ जा रहा था। जब जवानों ने उसका पीछा किया तो वह साइकिल छोड़ मौके से फरार हो गया। जवानों ने साइकिल की तलाशी ली तो उसके सीट और हैंडल से 2.535 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। जब्त चांदी के आभूषणों की कुल कीमत एक लाख 40 हजार 71 रुपये है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त किए गए चांदी के आभूषणों को कस्टम ऑफिस तेंतुलिया को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /भानुप्रिया /गंगा