पालघर में नकली अंडों की आड़ में शराब की तस्करी का खुलासा,18 लाख का माल जप्त
मुंबई,18 मार्च (हि.स.)।पालघर में प्लास्टिक के अंडों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी का एक सनसनी खेज म
पालघर में नकली अंडों की आड़ में शराब की तस्करी का खुलासा,18 लाख का माल जप्त


मुंबई,18 मार्च (हि.स.)।पालघर में प्लास्टिक के अंडों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। पालघर के आबकारी विभाग ने मनोर वाड़ा मार्ग पर स्थित वाघोटे टोल नाके पर एक टैंपो को पकड़कर अवैध शराब सहित 18 लाख 3 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है।

अंडे की आड़ में राज्य में प्रतिबंधित दमन शराब की तस्करी की जा रही थी। हैरान की बात यह है कि टेंपो में 560 नकली प्लास्टिक अंडे की ट्रे लगाई गई थी, ताकि कोई टैंपो के अंदर रखी शराब पर ध्यान न दे सके। इन 560 एग ट्रे से 16800 नकली प्लास्टिक के अंडे भी जब्त किए गए। इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी टैंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश आबकारी विभाग की टीम कर रही है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि शराब के साथ ले जाए गए इन नकली प्लास्टिक के अंडों को किस इलाके में बेचा जा रहा था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और उसे 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि जिलेभर में दमन की अवैध शराब की तस्करी जोरों पर चल रही है। हालांकि पालघर पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। उसके बाद भी चोरी छिपे आसानी से शराब यहां पहुंच रही है।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र