वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद
गुवाहाटी, 18 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी के जोराबाट यातायात पुलिस चौकी अंतर्गत दस माइल इलाके से एक वृद्ध
वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद


गुवाहाटी, 18 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी के जोराबाट यातायात पुलिस चौकी अंतर्गत दस माइल इलाके से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किए जाने का मामला सामने आया है।

जोराबाट यातायात पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि सुबह 3:30 बजे हमें सूचना मिली थी कि दस माइल आदर्श नगर इलाके में एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया।

वृद्ध व्यक्ति की मौत खानापाड़ा से जोराबाट की ओर आने वाले किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि वृद्ध व्यक्ति के शरीर के परखच्चे उड़ गए। वृद्ध व्यक्ति की उम्र लगभग 55 के आसपास बताई गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने के लिए शव को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के शव गृह में शव को 72 घंटे के लिए रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद