नेपाल में 10 पार्टियों ने प्रधानमंत्री प्रचंड को विश्वास मत देने पर जताई सहमति
काठमांडू, 18 मार्च (हि.स)। नेपाल में प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड
10 पार्टियों के बैठक


काठमांडू, 18 मार्च (हि.स)। नेपाल में प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को विश्वास मत देने के लिए 10 पार्टियां राजी हो गईं हैं। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास बालुवाटार में शनिवार शाम को हुई बैठक में यह सहमति बनी।

नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के 10 दलों ने प्रधानमंत्री प्रचंड को विश्वास मत देने पर सहमति जताई है।

नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस), जनता समाजवादी पार्टी, जनमत पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनमोर्चा, नेपाल समाजवादी पार्टी और आम जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बैठक में उपस्थिति रहे और प्रधानमंत्री प्रचंड को विश्वास मत देने पर निर्णय लिया। प्रधानमंत्री 'प्रचंड' सोमवार को विश्वास मत हासिल करने वाले हैं।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष खड़का ने यह भी बताया कि रविवार को फेडरल पार्लियामेंट में पेश किए जाने वाले ट्रांजिशनल जस्टिस बिल (संक्रमणकालीन न्याय संबंधी बिल) को सर्वसम्मति से पेश करने पर भी बैठक में सहमति बनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेश