सीएएल को हराकर फाइनल में पहुंची एनसीआर, यूपीसीए ने हरियाणा को हराया
-चौधरी आशिफ अली मेमोरियल टूर्नामेंट में यूपीसीए और एनसीआर के बीच होगा फाइनल मैच लखनऊ, 18 मार्च (हि.
प्रतिकात्मक फोटो


-चौधरी आशिफ अली मेमोरियल टूर्नामेंट में यूपीसीए और एनसीआर के बीच होगा फाइनल मैच

लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। चौधरी आशिफ अली मेमोरियल टूर्नामेंट में यूपीसीए और एनसीआर दिल्ली के बीच फाइनल मैच होगा। शनिवार को सेमी फाइनल में एनसीआर ने सीएएल 70 रन से हरा दिया। वहीं यूपीसीए ने हरियाणा एकेडमी को सात विकेट से हराया।

हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बना पायी। सर्वाधिक 47 रन विवेक यादव ने बनाया। वहीं अमन ने 29 रन बनाया, जबकि कपिल ने 26 रन का योगदान दिया। यूपीसीए की टीम ने तीन विकेट गवांकर ही 152 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। राहुल राजपाल ने सर्वाधिक 92 रन बनाये।

दूसरे मैच में एनसीआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गवांकर 230 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 77 रन का योगदान योगेश ने दिया। उन्होंने चार चौका और छह छक्का की मदद से 52 बाल पर ये रन बनाये। वहीं सलामी बल्लेबाज अलहान ने 41 रन का योगदान दिया। सीएएल की टीम 160 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गयी और एनसीआर की टीम ने 70 रन से मैच को जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र