उदयपुर/राजसमंद, 18 मार्च (हि.स.)। बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है। कई किसानों की फसल पूरी बर्बाद हो गई है। वे त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। राजसमंद की सांसद दीया कुमारी और छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्य सरकार से किसानों को मुआवजा देने की आवाज उठाई है।
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, धरती पुत्रों की मेहनत पर प्राकृतिक आपदा से वज्रपात हुआ है। ऐसे में किसान बहुत दुखी है। उन्होंने कहा की लोकसभा क्षेत्र की अन्य विधानसभाओं राजसमंद, कुंभलगढ़, भीम, नाथद्वारा, ब्यावर और जैतारण में भी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी एकत्र करवाई जा रही है। सांसद दीया कुमारी ने मेड़ता और डेगाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उपस्थित अधिकारियों को तुरंत गिरदावरी कर सही रिपोर्ट सरकार को भेजने के लिए निर्देशित किया है।
इधर, छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर छबड़ा - छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र में रबी की फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिनांक 17 मार्च शुक्रवार की रात्रि को तहसील छबड़ा की ग्राम पंचायत गोड़ियामेहर, तीतरखेड़ी, कड़ैयाहाट, बापचा, भूलोन, फलिया और तहसील छीपाबड़ौद की ग्राम पंचायत ढोलम, अजनावर, रांई, बिलेड़ी, कुम्भाखेड़ी, हरनावदाशाहजी इत्यादी ग्राम पंचायतों में बेमौसम हुई भारी बारिश, तेज आंधी, ओलावृष्टि के कारण धनियां, चना, अफीम, गेंहु, सरसों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई।
सिंघवी ने कहा कि इसी माह 4 व 5 मार्च को भी भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ था, किसान अभी उस नुकसान से उबरा भी नहीं कि 17 मार्च को हुई बरसात व ओलावृष्टि ने पूरी फसलों को ही नष्ट कर दिया। फसलें नष्ट होने से किसानों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया। गरीब किसानों ने महंगाई के दौर में कर्जा लेकर व महंगी दरों पर खाद बीज खरीद कर दिन-रात कड़ी मेहनत कर फसल तैयार की थी, लेकिन बेमौसम की मार के कारण किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया। सिंघवी ने 8 मार्च को मुख्यमंत्री को किसानों की फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने के लिए पत्र लिखा था, परन्तु प्रशासन की ओर से आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
सिंघवी ने यह भी कहा है कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा करवा रखा है, उन किसानों को बीमा क्लेम की राशि शीघ्र दी जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप