कुन्दनपुरा में डेढ सौ मकानों को तोड़ने की तैयारी में हाउसिंग बोर्ड: स्थानीय लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा इन्दिरा गांधी नगर के गंगा मार्ग में दो सौ फीट र
कुन्दनपुरा में डेढ सौ मकानों को तोड़ने की तैयारी में हाउसिंग बोर्ड: स्थानीय लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी


जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा इन्दिरा गांधी नगर के गंगा मार्ग में दो सौ फीट रोड के लिए कुन्दनपुरा वासियों के लगभग 150 मकानों को तोड़कर बिना मुआवजा और अन्यत्र जमीन दिए लोगों के आवासीय जगह को अवाप्त करने की तैयारी कर रहा है। यह कहना है राजधानी जयपुर के इन्दिरा गांधी नगर स्थित कुंदनपुरा के निवासियों का, जहां हाउसिंग बोर्ड जमीन अवाप्त करने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए स्थानीय निवासियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में हाउसिंग बोर्ड अपनी मनमानी पर उतर आया है। अवाप्त जमीन के बदले पीडि़तों को दिए जाने वाले भूखंड के लिए रिजर्व प्राइस के तहत राशि मांगी जा रही है। इस मनमानी को लेकर यहां के निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

इस मामले को लेकर कुंदनपुरा बचाओं संघर्ष समिति ने शनिवार को राजधानी जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को अपनी पीड़ा बताई। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सरकार सड़क चौड़ी करने के लिए उनकी जमीन अवाप्त करने जा रही है जबकि इसके बदले ना तो कोई दूसरी जगह जमीन दे रहे और ना ही कोई मुआवजा दे रहे हैं। कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामवतार मौर्य का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड अवाप्त जमीन के बदले दी जाने वाली जमीन के लिए पैसा मांग रहा है। इसमें आवासीय भूमि के रिजर्व प्राइस 15 हजार और व्यवसायिक भूमि के लिए 30 हजार रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से राशि जमा करवाने को कह रहा है। वहीं अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम का कहना है कि कुंदनपुरा गांव का यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. सम्पूर्णानंद और राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिय़ा ने शिलान्यास किया था। इस गांव के लिए लगभग 60 बीघा भूमि अवाप्त की गई थी। यदि सरकार दलित समाज के साथ अन्याय करती है तो दलित समाज आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का पूरी तरह बहिष्कार करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप