प्रयागराज में 651 विधार्थियों को वितरित किए गए फ्री टैबलेट
योगी सरकार की फ्री टेबलेट वितरण योजना के तहत हुआ वितरण प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार प्रदे
प्रयागराज में 651 विधार्थियों को वितरित किए गए फ्री टैबलेट


योगी सरकार की फ्री टेबलेट वितरण योजना के तहत हुआ वितरण

प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी शिक्षा में सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। तकनीकी शिक्षा के सशक्तिकरण के इसी अभियान के तहत प्रयागराज में 651 विद्यार्थियों को टैबलेट का फ्री वितरण किया गया।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में युवाओं को एकेडमिक शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील है। सरकार द्वारा मेधावी छात्रों के लिए शुरू किये टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रयागराज के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी में फ्री टेबलेट वितरित किए गए। टैबलेट वितरण के नोडल अधिकारी उमाशंकर वर्मा के मुताबिक़ संस्थान में आज 651 विद्यार्थियों को टैबलेट का फ्री वितरण किया गया। संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों को यह टैबलेट वितरित किये गए। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए 2300 छात्रों का पंजीयन कराया गया था।

मंडल में नए सत्र में पहली बार हुआ टैबलेट का वितरण :

प्रयागराज मंडल में नए वर्ष में नए शैक्षिक सत्र में राज्य सरकार द्वारा यह पहला फ्री टैबलेट वितरण कार्यक्रम है, जिसमें 651 मेधावी विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट वितरित किये गए। योगी सरकार की प्रतिनिधि के रूप में भाजपा की प्रदेश सचिव अनामिका चौधरी ने विद्यार्थियों को ये फ्री टैबलेट वितरित किये। उन्होंने प्रदेश के मुख्य मंत्री की तरफ से विधार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि मौजूदा दौर में तकनीकी शिक्षा के बिना एकेडमिक शिक्षा अपूर्ण है। इसमें छात्रों को पूर्ण सहयोग करने के लिए सरकार तकनीकी सशक्तिकरण का यह अभियान चला रही है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय