फर्जी सिम जारी करने वाले गिरोह का खुलासा: फर्जी सिम जारी करने वाले दो आरोपित चढ़े एटीएस के हत्थे
जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कोटा में कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम जारी
फर्जी सिम जारी करने वाले गिरोह का खुलासा: फर्जी सिम जारी करने वाले दो आरोपित चढ़े एटीएस के हत्थे


जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कोटा में कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम जारी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए फर्जी सिम जारी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों के द्वारा ग्राहकों की आईडी से अन्य सिम बिना ग्राहक की जानकारी के बेची गई थी और कोटा से जारी फर्जी सिमों का मॉडम बॉक्स में काम मे लिया जा रहा था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अशोक राठौड़ ने बताया कि एटीएस की टीम ने कोटा में कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम जारी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए फर्जी सिम जारी करने वाले आरोपित आकाश शर्मा निवासी हनुमान बस्ती दादाबाड़ी कोटा, रवि प्रकाश निवासी बैरवा बस्ती कोटा को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में 23 फरवरी को विनय जैन, महेंद्र व हेमराज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में सामने आया कि डिस्टिब्यूटर्स आकाश मोबाइल, भगवती मोबाइल,रामचंद्रपुरा, शर्मा कम्युनिकेशन दादाबाड़ी, रवि मोबाइल,सुल्तानपुर, सुमन एंटरप्राइजेज, विनय मोबाइल से 81फर्जी सिमें बेची थी। इन डिस्ट्रीब्यूटर्स के द्वारा जारी फर्जी सिम को मॉडम बॉक्स में उपयोग में लेना पाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लखनऊ में कार्रवाई करके सिम मॉडम बॉक्स बरामद किए हैं। गौरतलब है कि सिम मॉडम बॉक्स एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के बेस पर काम करता है। वीओआईपी कॉल को साधारण वॉइस कॉल में तब्दील करके फर्जी मोबाइल सिम से ग्राहक तक साधारण कॉल पहुंचाता है। जिससे दूरसंचार विभाग (डीओटी), मोबाइल कंपनियों को उक्त कॉल की पहचान नहीं होती। सिम मॉडम बॉक्स छोटे मोबाइल एक्सेंज के रूप में काम करता है। जो भारत में अवैध है। विदेश में बैठा हुआ व्यक्ति वीओआईपी कॉल करके भारत में मौजूद व्यक्ति से साधारण कॉल के द्वारा बात कर लेता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप