लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। श्रीमती फुलमन ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने यार्कर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यार्कर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी। सलामी बल्लेबाज यश नेगी ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं सर्वाधिक 44 रन कार्तिकेय ने बनाये, जबकि देवांश सिंह ने 15 रन का योगदान दिया। वहीं क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने तीन विकेट गवांकर ही 165 रन बना लिये और सात विकेट से मैच को जीत लिया। हिमांशु ने सर्वाधिक 54 रन बनाये। वहीं ललित कुमार ने 32 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज सुंदरम शुक्ला ने 27 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र