दिल्ली आबकारी घोटाला: वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे राघव रेड्डी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार
फोटो


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा एस रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने यह आदेश दिया।

कोर्ट ने मगुंटा को चार मार्च को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। उससे पहले 21 फरवरी को कोर्ट ने चार मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 11 फरवरी को कोर्ट ने मगुंटा को 21 फरवरी तक की ईडी हिरासत में भेजा था। ईडी ने राघव मगुंटा को 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने मगुंटा एग्रो फार्म प्रा.लि. के बारे में बताया कि राघव रेड्डी ही मगुंटा एग्रो फार्म प्रा.लि. को चलाते थे और उससे जुड़े सभी फैसले भी लेते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय