सेना का अधिकारी बनकर ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार
बरेली, 18 मार्च (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई टीम ने शनिवार को बारादरी इलाके में बने ढाबे के पा
सेना का अधिकारी बनकर ठगी करने वाला अपराधी गिरफ्तार


बरेली, 18 मार्च (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई टीम ने शनिवार को बारादरी इलाके में बने ढाबे के पास से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त भारतीय सेना का अधिकारी बनकर लोगों से रुपये की ठगी करता था।

पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल कादिर ने बताया कि अभियुक्त को एक सूचना के आधार पर बारादरी थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मूलरूप से सहारनपुर जिले के ग्राम सुक्कर ताल निवासी अंकित चौधरी है। उसके पास से भारतीय सेना की वर्दी धारण किया हुआ फोटो, मोबाइल और अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित चौधरी ने पूछताछ पर भारतीय सेना की वर्दी पहने फोटो के बारे में बताया कि भारतीय सेना की वर्दी पहने फोटो उसी का है। उसने कुछ समय पहले खिचवाया था। भारतीय सेना की वर्दी पहने फोटो लोगों को दिखाकर अपनी मजबूरी बताकर लोगों से झूठ बोलकर पैसे लेता है। कुछ समय पहले विकास भवन गेट के पास जन सेवा केन्द्र के मालिक से पांच-पांच हजार रुपये की ठगी की थी। कुछ समय पहले उसने आगरा के एक पुलिस वाले को अपनी बातों में फंसाकर उससे झूठ बोलकर पैसे ठगने का काम किया था।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि उसके खिलाफ बारादरी थाना में ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में थी। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस की ओर से की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक