मोदी-हसीना करेंगे भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ शनिव
Modi Hasina India Bangladesh Friendship Pipeline


नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ शनिवार शाम को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।

पाइपलाइन में प्रति वर्ष 10 लाख मीट्रिक टन हाई-स्पीड डीजल के परिवहन की क्षमता है। यह शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति करेगा।

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत से बांग्लादेश तक हाई-स्पीड डीजल के परिवहन का संचालन दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ाएगा।

यह भारत और बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन है, जिसे 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इसमें से बांग्लादेशी हिस्से में लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत से बनी पाइपलाइन का खर्च भारत सरकार अनुदान सहायता के रूप में उठाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप