देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र स्थिर : शक्तिकांत दास
आरबीआई गवर्नर ने कहा- पीछे छूट चुका है महंगाई का बुरा दौर नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। देश की अर्थव
आरबीआई गवनर्र शक्तिकांत दास का फोटो 


आरबीआई गवर्नर ने कहा- पीछे छूट चुका है महंगाई का बुरा दौर

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र स्थिर है। महंगाई का बुरा दौर पीछे छूट चुका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास का यह बयान सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने तथा फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर बंद होने खतरे बीच आया है।

शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कोच्चि में फेडरल बैंक के संस्थापक केपी होर्मिस के स्मारक व्याख्यान में कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र स्थिर है। आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को आगाह किया कि संपत्ति और देनदारी में किसी तरह की असमानता या गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों में गड़बड़ी वित्तीय स्थिरता के लिए नुकसानदेह हैं।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि डॉलर की जोरदार मजबूती के बावजूद रुपये ने दूसरी मुद्राओं के मुकाबले सबसे कम अस्थिरता का प्रदर्शन किया है। महंगाई का बुरा दौर पीछे छूट चुका है। उन्होंने कहा कि महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लगे कई झटकों, यूक्रेन युद्ध और दुनियाभर में कड़ी मौद्रिक नीति के बावजूद ऐसा है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर