शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव में मिली भाजपा को जीत
- प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया हैदराबाद, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा समर
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव में मिली भाजपा को जीत


- प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया

हैदराबाद, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने तेलंगाना की महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद की एमएलसी सीट जीत ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य में प्रदेश सरकार के विरोध में माहौल बन रहा है। प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।

भाजपा समर्थित एवीएन रेड्डी ने महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद एमएलसी सीट पर जीत दर्ज की है। 21 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा समर्थित उम्मीदवार को 13436 वोट मिले। मतगणना कल देर रात तक जारी रही। भाजपा समर्थित उम्मीदवार एवीएन रेड्डी पहले से बढ़त बनाए हुए थे। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए 13 मार्च को मतदान हुआ था और गुरुवार सुबह से मतगणना आरंभ हुई।

ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अतिरिक्त आयुक्त और रिटर्निंग ऑफिसर प्रियंका अला ने बताया कि एमएसली चुनाव में कुल 25,868 वोट डाले गए और जीत के लिए एक उम्मीदवार को 12709 वोट पाने थे।निर्वाचन क्षेत्र के नौ जिलों में लगभग 29,720 मतदाताओं ने पंजीकरण किया। मतदान 90.40 प्रतिशत दर्ज किया गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल 25,868 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 921 से 452 मत अवैध पाये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/सुनीत