सहकारी ऋण समिति के लिए 18 उम्मीदवारों ने सदस्य पद के लिए किया नामांकन
झांसी, 14 मार्च (हि.स.)। नगर निगम में महर्षि वाल्मीकि सहकारी ऋण समिति के सदस्य के लिए मंगलवार को नाम
नामांकन के बाद तस्वीर निकलवाते उम्मीदवार


नामांकन के बाद तस्वीर निकलवाते उम्मीदवार


नामांकन के बाद तस्वीर निकलवाते उम्मीदवार


नामांकन के बाद तस्वीर निकलवाते उम्मीदवार


नामांकन के बाद तस्वीर निकलवाते उम्मीदवार


नामांकन के बाद तस्वीर निकलवाते उम्मीदवार


नामांकन के बाद तस्वीर निकलवाते उम्मीदवार


झांसी, 14 मार्च (हि.स.)। नगर निगम में महर्षि वाल्मीकि सहकारी ऋण समिति के सदस्य के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें 9 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नगर निगम परिसर में स्थित महर्षि वाल्मीकि सहकारी ऋण समिति कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा के देख रेख में प्रातः 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चली। जिसमें 9 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 कर्मचारियों ने समिति के सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र 4 से राजेश, 5 से धीरज, 1 से सुभाष, 2 से कुलदीप, 3 से कपिल, 4 से नरेश, 5 से भगवान दास, 7 से महिला सीट उर्मिला, 8 से महिला सीट से बीना, 9 से संतोष व विकास, 8 से महिला सीट संगीता, 4 से मोहिनी, 1 से अनिल, 5 से नीलेश, 7 से महिला सीट से नंदनी, 2 से मिथिला, 3 से रामदास ने नामांकन किया।सदस्य पद हेतु 14 पुरुष और 4 महिलाओं ने नामांकन किया। 16 मार्च को नाम वापसी की प्रक्रिया एवं चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। 18 मार्च को सदस्य पद के लिए वोट डाले जाएंगे। नामांकन होने के बाद सफाई कर्मचारी संगठन के दो दलों में अपने-अपने प्रत्याशियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का फैसला 18 मार्च को होने के बाद 19 मार्च को अध्यक्ष व उप सभापति चुने जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश