यूपी में निवेशकों व पूंजी की सुरक्षा की गारंटी : मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री योगी ने किया अंकुर उद्योग के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन - सही ट्रैक पर बढ़ते ह
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ


- मुख्यमंत्री योगी ने किया अंकुर उद्योग के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन

- सही ट्रैक पर बढ़ते हुए देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, 12 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश में निवेश लाना चुनौतीपूर्ण था। कानून व्यवस्था बदहाल थी। स्पष्ट नीति नहीं थी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी देश में 14वें पायदान पर था। आज परिस्थितियां बदली हैं। अब उत्तर प्रदेश में निवेशकों व उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये के मिले निवेश प्रस्ताव इसके प्रमाण हैं। आज उत्तर प्रदेश सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है।

रविवार को गीडा के सेक्टर 23 में उद्योग समूह मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड के अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व उन्होंने संडीला (हरदोई) में एशिया की सबसे बड़ी पेंट फ़ैक्ट्री, बर्जर पेंट के 1000 करोड़ रुपये के प्लांट का शुभारंभ किया है। इंग्लैंड में बनने वाली बबले स्कॉट रिवाल्वर भी अब यूपी में बनेगी। संडीला में निवेश की प्रकिया आगे बढ़ रही है। रूस में बनने वाले एके राइफल का लेटेस्ट वर्जन, ब्रह्मोस मिसाइल, बड़े-बड़े एयरक्राफ्ट सब यूपी में ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज हरेक क्षेत्र में विकास हो रहा है।

कार्यपद्धति-सोच से तय होता है भविष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी सोच और कार्यपद्धति पर निर्भर करता है कि हम अपना भविष्य कैसा बनाना चाहते हैं। बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान को संघर्षों से जूझना पड़ेगा। सुरक्षा के माहौल और सकारात्मक सोच से एक सी ताकतों की एकजुटता होती है। अच्छे परिणाम भी मिलते हैं। इसका ताजा उदाहरण ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है। शुरू में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लोअर लिमिट था। जब टीमें सक्रिय हुईं तो दुनिया के निवेशकों ने पलक पांवड़े बिछा दिये। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। यह सब सरकार के निवेशकों को सुरक्षा देने से संभव हुआ। सिंगल विंडो सिस्टम, निवेश सारथी पोर्टल से ऑनलाइन मॉनिटरिंग और ऑनलाइन इंसेंटिव देने जैसी सहूलियतों से हुआ। शासन प्रशासन की तरफ से निवेशकों को हर तरह का सपोर्ट दिया जा रहा है।

खुशहाली और विकास का आधार है निवेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश खुशहाली और विकास का आधार है। निवेश बढ़ाने के ही दृष्टिगत बजट में दो नए औद्योगिक क्षेत्र (गोरखपुर व झांसी) विकसित करने का प्रावधान हुआ है। निवेश से रोजगार की अनंत संभावनाएं बढ़ेंगी। युवाओं का पलायन रुकेगा और उनकी प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को ही मिलेगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए ही सरकार नए उद्योगों को जीएसटी में भारी छूट दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ. आमोदकांत