भोपाल, 5 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ साल के बजट में सामान्य व्यक्ति के जीवन को बदलने की जनहितैषी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। केंद्र सरकार का आम बजट एक साल का विजय डॉक्यूमेंट है। आजादी के अमृत महोत्सव के पहले बजट के माध्यम से सरकार ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने की आधारशिला रखी गई है। केंद्रीय बजट सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला है।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विश्व के सभी देशों की अर्थव्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी। ऐसे विपरीत समय में भी भारत की अर्थव्यवस्था को एक नये प्रतिमान अर्जित करना निश्चिततौर पर मोदी सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन और देश को नई दिशा में ले जाने के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए बजट में 10 लाख करोड़ रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने का निर्णय लिया है, साथ ही आयकर में छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ा 7 लाख की गई है। 10 लाख करोड़ के निवेश से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में जो रेल बजट 63 हजार करोड़ रूपए होता था, उसे इस वर्ष 2 लाख 40 हजार रूपए कर दिया गया है। रेल बजट की वृद्धि से निर्यात की संभावनाओं को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 प्रतिशत की वृद्धि कर 79 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान इस बजट में किया गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है, साथ ही सबसे अधिक प्रकार के मिलेट का उत्पादन करने वाला दूसरा निर्यातक देश भी है। मिलेट उत्पादन को और अधिक बढ़ावा मिले, इसके लिए बजट के अंतर्गत हैदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
शेखावत ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर मिलें, इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर भारत और दूसरे देशों की आवश्यकता की प्रतिपूर्ति के लिए देश भर में 40 स्कील सेंटर स्थापित किए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि जब 25 वर्ष बाद भारत आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा तब तक भारत विकसित भारत बनेगा, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजू