गुलाबी सर्दी के साथ कानपुर मंडल में खुशनुमा रहेगा मौसम
कानपुर,04 फरवरी (हि.स.)। गुलाबी सर्दी के साथ कानपुर मंडल का मौसम खुशनुमा रहेगा। शनिवार सुबह सुनहरी ध
गुलाबी सर्दी के साथ कानपुर मंडल में खुशनुमा रहेगा मौसम


कानपुर,04 फरवरी (हि.स.)। गुलाबी सर्दी के साथ कानपुर मंडल का मौसम खुशनुमा रहेगा। शनिवार सुबह सुनहरी धूप ने लोगों ठंड से राहत दी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक क्षेत्र में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री तो अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री होने की संभावनाएं हैं।

कृषि मौसम वैज्ञानिक डा.एस.एन.सुनील पांडेय ने शनिवार को बताया कि आगामी सप्ताह में आसमान साफ रहने के कारण बारिश की कोई संभावना नहीं है। तेज हवाओं के कारण सुबह एवं शाम के समय ठंड एवं हल्के कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। दिन सुहावना बना रहेगा धूप चमकदार निकेलेगी।

पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

कृषि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आईएमडी के अनुसार इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर रही हैं, जिसके कारण अगले दो दिन पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। हालांकि कानपुर मंडल में हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है।

देश भर में मौसम प्रणाली

दक्षिण श्रीलंका के ऊपर के ऊपर बना हुआ डिप्रेशन दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और दो फरवरी को 23:30 घंटे आईएसटी पर एक गहरे कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में मन्नार और श्रीलंका के पश्चिमी तट के पास पहुंच गया है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है। इसके दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है और तीन फरवरी की शाम तक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू कश्मीर के ऊपर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में देखा जाता है।

बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। दक्षिण केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम रहा।

आगामी चौबीस घंटे के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। तमिलनाडु के दक्षिणी भागों, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो तीव्र बौछारों के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर