रायपुर:राजनीति भंवर है, जहां आकर फंस गया हूं-टी एस सिंहदेव
रायपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)।स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राजनीति में नहीं आना चाहते थे।उनका कहना है क
राजनीति भंवर है, जहां आकर फंस गया हूं-टी एस सिंहदेव


रायपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)।स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राजनीति में नहीं आना चाहते थे।उनका कहना है कि राजनीति भंवर है, जहां आकर फंस गया हूं। आज भी लगता है कि क्रिकेट खेलता हूं, फुटबॉल तो नहीं खेल रहा हूं। जो भी करो, अच्छे से करो। वे शुक्रवार शाम अकलतरा में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे ।

आगामी 2023 के चुनाव लड़ने के बात पर श्री सिंहदेव अनमने दिखे।उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं किया है। मुख्यमंत्री बनने को लेकर कहा कि हाईकमान ने जो तय किया है तो वे भी उनके साथ हैं। वे अनुशासित हैं। आज भी छग में कांग्रेस की गहरी पैठ है. उम्मीद है, कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. कई मुद्दे हैं, जिसमें काम करने बाकी है, जिस पर आगामी बजट में किया जा सकता है।

वे जिले के अकलतरा में पूर्व विधायक डॉ. राकेश कुमार सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे । उन्होंने कहा कि जीवन में नेक काम करना चाहिए, ताकि दुनिया से जाने के बाद लोग याद करे।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा