संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती:जन्म स्थली सीरगोवर्धनपुर में बेगमपुर का अहसास
- अलसुबह से ही अलग-अलग पंडालों में गुरु की आराधना,संत निरंजन दास का आर्शिवाद लेने के लिए होड़ वाराण
भैसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में भी जुटे रैदासी


भैसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में लंगर छकते श्रद्धालु


डेरा सच्च खंड बल्ला के गद्दीनशीन संत निरंजन दास


- अलसुबह से ही अलग-अलग पंडालों में गुरु की आराधना,संत निरंजन दास का आर्शिवाद लेने के लिए होड़

वाराणसी, 04 फरवरी (हि.स.)। 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' का संदेश देने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के पूर्व संन्ध्या पर शनिवार को उनकी जन्म स्थली सीरगोवर्धनपुर में बेगम पुरा का अहसास हो रहा है। जन्मस्थली में बनाई गई टेंट सिटी के अलग-अलग पंडालों में गुरु की आराधना अलसुबह से ही शुरू हो गई है। रैदासी कहीं खजरी पर झूमते नजर आए, तो कहीं गुरु की अमृतवाणी सुन कर मंत्रमुग्ध होते दिखे।

रविदासी धर्म के प्रमुख डेरा सच्च खंड बल्ला के गद्दीनशीन संत निरंजन दास का आर्शिवाद लेने के लिए भी रैदासी श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। रैदासी अपना हर गम भूलकर सद्गुरु की भक्ति में लीन दिखे। जन्म स्थली में हर तरफ उत्साह और भक्तिभाव का माहौल व्याप्त है। बेगमपुर शहर में तब्दील सीर गोवर्धनपुर में नीली, लाल पगड़ी बांधे लाखों पंजाबियों से जन्मस्थान का कोना-कोना पट गया है। लंगर में प्रसाद पाने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे। सेवादार भी व्यवस्था में जुटे रहे। रविदास मंदिर को भी रंग बिरंगी विद्युत झालरों की लड़ियों से सजाया गया है।

पंजाब से आई श्रद्धालु महिलाओं ने गुरु कीर्तन करते हुए लंगर में भी मोर्चा संभाल लिया है। मेला क्षेत्र में हजारों सेवादारों ने मंदिर परिसर, कंट्रोल रूम के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभाल ली है। झूले,चर्खियों पर बच्चों की मस्ती के साथ ही मेला क्षेत्र पूरी रंगत में है। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच आदि के लिए भी शिविर लगाए गए हैं। सेवादारों ने बताया कि सुबह, दोपहर, शाम और रात चारों पहर भक्तों के लिए लंगर छंकने की व्यवस्था है।

भैसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में भी जुटे रैदासी

भैसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में भी रैदासी भक्तों का जमावड़ा है। शनिवार शाम तक लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार भी यहां पहुंच जायेगी। मंदिर में जयंती समारोह की तैयारियां पूरी है। रविवार को संत शिेरोमणि की जयंती मनाई जायेगी। मंदिर के प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार की देखरेख में सारा कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि एक माह से जयंती समारोह की तैयारी चल रही है। मंदिर का रंगरोगन आदि कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारा शुरू हो गया है। भक्त भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। सेवादार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में लंगर शुरू हो चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर