महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: अमरावती पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे दिन भी मतगणना जारी
मुंबई, 03 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए अमरावती पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में आज दूसरे
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: अमरावती पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे दिन भी मतगणना जारी


मुंबई, 03 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए अमरावती पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी मतगणना जारी है। इस सीट पर महाविकास आघाड़ी (मविआ) के उम्मीदवार धीरज लिंगाड़ी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रणजीत पाटिल से दो हजार 34 वोट से आगे चल रहे हैं।

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 2 पदवीधर और 3 शिक्षक निर्वाचन सीटों पर 30 जनवरी को चुनाव हुआ था और मतगणना गुरुवार को शुरू की गई थी। गुरुवार देर रात तक 4 सीटों की मतगणना संपन्न हो गई। इनमें से 2 सीटों पर महाविकास आघाड़ी (मविआ), एक सीट भाजपा और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। नागपुर की भाजपा की परंपरागत सीट पर महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

कोंकण शिक्षक निर्वाचन सीट पर भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर ह्मात्रे विजयी हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार बालाराम पाटिल को पराजित किया है। इसी तरह नासिक पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत पाटिल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मविआ उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को पराजित करते हुए जीत हासिल की है। औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मविआ उम्मीदवार विक्रम काले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार किरण पाटिल को पराजित किया है। इसी तरह नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मविआ उम्मीदवार सुधाकर आडबाले ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार नागा गाणार को पराजित किया है। आज शाम तक अमरावती पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर