अहमदाबाद में 'बाप का बगीचा' कैफे में गोलीबारी, पांच लोग हिरासत में
-ड्रग्स बिक्री मामले में पहले से ही इस क्षेत्र के कैफे हैं बदनाम अहमदाबाद, 03 फरवरी (हि.स.)। अहमदाब
कैफे बाप का बगीचा


-ड्रग्स बिक्री मामले में पहले से ही इस क्षेत्र के कैफे हैं बदनाम

अहमदाबाद, 03 फरवरी (हि.स.)। अहमदाबाद के बोपल में दो चक्र फायरिंग के बाद दहशत फैल गई। बाप का बगीचा नामक कैफे में 10 लोगों पर हमला करने, तोड़फोड़ और आगजनी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में विश्वनाथ रघुवंशी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। बोपल पुलिस ने क्रॉस (आमने-सामने) शिकायत दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के शीलज के समीप बाप का बगीचा में तोड़फोड़ करने से लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है। देररात के झगड़े के बाद आज सुबह दस लोगों का काफिला कैफे पहुंचा और तोड़फोड़ की। आरोप है कि इस दौरान दो चक्र गोली चलाई गई। घटना की जांच करने पहुंची पुलिस ने मौके से गोली के खोखे बरामद किए हैं। घटनास्थल पर आग तापने की सिगड़ी से आगजनी की कोशिश की गई। यहां रखी कुर्सियों को भी जला दिया गया। कैफे में किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कैफे में हुए किसी विवाद ने बाद में बड़ा रूप ले लिया है। इसके बाद सुबह आए लोगों ने कैफे में हंगामा और तोड़फोड़ की होगी।

उल्लेखनीय है कि शीलज के बाप का बगीचा कैफे समेत आसपास के कैफे में ड्रग्स आपूर्ति की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। ड्रग्स पैडलर्स का लक्ष्य शहर के पॉश क्षेत्रों से युवक-युवतियों को नशे के शिकंजे में लेना रहता है। हाल ही में पुलिस ने शीलज के समीप सिंधुभवन रोड स्थित एक कैफे से ड्रग्स की बिक्री कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 9 लाख 87 हजार रुपये का ड्रग्स समेत अन्य सामान जब्त किए गए थे। अहमदाबाद अपराध शाखा ने कर्णावती क्लब से मोहम्मद सोहेल पठाण, मोहम्मद रहिल पठाण कुरैशी और शक्तिसिंह चौहाण नामक तीन ड्रग पैडलर को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपित शहर के एसजी हाइवे पर ड्रग्स की बिक्री करते थे। आरोपितों के पास से पुलिस ने 18.96 ग्रामी ड्रग्स समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान जब्त किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पांडेय