मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में रेलगाड़ियां बढ़ाने पर जमकर हुई चर्चा
उदयपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। अजमेर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार को मंडल कार
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में रेलगाड़ियां बढ़ाने पर जमकर हुई चर्चा


उदयपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। अजमेर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार को मंडल कार्यालय अजमेर में आयोजित की गई। बैठक में उदयपुर से शामिल प्रतिनिधि ने उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज पर रेलगाड़ियां बढ़ाने पर जोर दिया। अभी इस पर एक ही रेलगाड़ी चल रही है, ऐसे में करोड़ों रुपये लगाकर किए गए आमान परिवर्तन का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अजमेर मंडल के भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित संगठनों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेल यात्री संगठन एवं माननीय सांसदों तथा रेल मंत्रालय द्वारा नामित सदस्य बैठक में शामिल हुए और चर्चा की।

सदस्यों ने रेलवे स्टेशनों पर ठहराव व विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन, उपलब्ध रेल सेवाओं में वृद्धि एवं डिब्बों में बढ़ोतरी, लिफ्ट व एस्केलेटर, टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाने, आरओबी तथा आरयूबी का निर्माण, प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार, सुलभ शौचालय तथा पे एंड यूज शौचालय की व्यवस्था से सम्बंधी मांग व सुझाव सहित कई यात्री सुविधा से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में समिति में अजमेर, भीलवाड़ा, आबूरोड, ब्यावर और उदयपुर से समिति के 10 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के आरके जैन- मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भीलवाड़ा, राजकुमार लालवानी- होलसेलर्स मर्चेंट एसोसिएशन अजमेर, रतन मेहता- श्री यात्री सेवा संस्थान ब्यावर, सागरमल अगरवाल- द रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन आबूरोड, दीपक शर्मा- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अजमेर, विजय कुमार लड्ढा- प्रतिनिधि सुभाष चंद्र बहेड़िया सांसद भीलवाड़ा, जयेश चंपावत- प्रतिनिधि अर्जुन लाल मीणा सांसद उदयपुर, विजय गोठवाल- प्रतिनिधि देवजी भाई पटेल सांसद जालौर व सिरोही, मोहनलाल पुरोहित- दिव्यांग एसोसिएशन आबू रोड, अरविंद यादव- प्रतिनिधि भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर उपस्थित रहे।

इससे पूर्व, बैठक के प्रारंभ में समिति के सचिव तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अध्यक्ष तथा मंडल रेलप्रबंधक राजीव धनखड़ ने बैठक में अपने संबोधन के अन्तर्गत सभी सदस्यों को मंडल पर चल रही विशेष व वाणिज्यिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया।

समपार फाटक संख्या 33 तीन दिन बंद रहेगा

अजमेर चित्तौड़गढ़ खंड पर बांदनवाड़ा सिंगावल स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 33 मरम्मत कार्य के लिए 4 फरवरी से 6 फरवरी तक बंद रहेगा इस दौरान इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन व वाहन खेड़ी अंडरपास संख्या 31 एवं अंडरपास संख्या 35 का आवागमन हेतु उपयोग कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ ईश्वर