मरु महोत्सव में चितेरों का जबर्दस्त कमाल
जैसलमेर , 3 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर मरु महोत्सव के अन्तर्गत चितेरों का बीस मिनट में करिश्मा देखकर हर
मरु महोत्सव में चितेरों का जबर्दस्त कमाल


जैसलमेर , 3 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर मरु महोत्सव के अन्तर्गत चितेरों का बीस मिनट में करिश्मा देखकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबाने को विवश हो उठा। अवसर था मरु महोत्सव के अन्तर्गत जैसलमेर जिला मुख्यालय के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय लाइव प्ले पोट्रेट शो एवं लाइव पेंटिंग कैंप का।

शुक्रवार को इसमें जयपुर के लाईव क्ले पोट्रेट आर्टिस्ट हर्षराज चित्रभूमि ने जैसलमेर की जिला कलक्टर टीना डाबी को सामने बिठा कर मात्र 20 मिनट की अवधि में मिट्टी पर उनका हूबहू लाइव पोट्रेट बना डाला।

अपनी प्रतिकृति को देखकर जिला कलक्टर टीना डाबी अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकीं। 5 फरवरी तक चलने वाले इस प्ले पोट्रेट शो एवं लाइव पेंटिंग कैंप में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर के कलाकारों द्वारा मरुभूमि की कला, संस्कृति एवं परम्पराओं को अपनी परिकल्पनाओं के अनुरूप कैनवास पर उकेरा जा रहा है।

इन चित्रकारों में जैसलमेर से डॉ. घनश्याम गोस्वामी, डॉ उमेश शर्मा, स्नेहा टावरी, अदिति गुप्ता एवं निखिल, जयपुर से शिव शर्मा, बीकानेर से शिव कुमार व्यास, नीरज, जोधपुर से दीपिका आदि कलाकार कैनवास पर अपनी कल्पनाओं को सुनहरे बिम्बों के रूप में आकार दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप