मंत्री सतपाल महाराज ने 13.14 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
नई टिहरी, 03 फरवरी (हिस)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद में 13 करोड़ 14 लाख लागत की 11 विभिन्न
मंत्री सतपाल महाराज ने 13.14 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास


नई टिहरी, 03 फरवरी (हिस)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद में 13 करोड़ 14 लाख लागत की 11 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मंत्री ने इस मौके पर 1034 ग्राम पंचायतों को पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त द्वितीय छमाही किश्त की 12.46 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के माध्यम से क्लिक कर किया।

कलेक्ट्रेट परिसर टिहरी में लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई व पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने कुल 13 करोड़ 14 लाख की 11 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में जनपद टिहरी के भिलंगना विकासखण्ड में बूढ़ाकेदार व विनयखाल की 20 पर्वतीय नहरों (55.240 किमी) का सुदृढ़ीकरण योजना कुल लागत रुपये 488.74 लाख, भिंलगना विकासखण्ड के अंतर्गत घुत्तु बाजार एवं देवंज ग्राम की बाढ़ सुरक्षा योजना कुल लागत 485.25 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत कोन्ती बणगांव-सिलोली सेरा-चिलयालगांव तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज- प्रथम कुल लागत रुपये 92.88 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकास खण्ड भिलंगना ग्राम सटियाला के तोक से ग्राम गवाणा मल्ला तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज-प्रथम कुल लागत 61.71 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत घण्डियालधार से हडियाणा मल्ला श्री नागेन्द्र देवता मंदिर से खोमचू नामे तोक खोली तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण का स्टेज- प्रथम कुल लागत रुपये 99.97 लाख, विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम पंचायत पिपोला दुगं में पंचायती भवन कुल लागत रुपये 10 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत पलास में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत कोलधार में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत वीड में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 15 लाख, विकासखण्ड भिलगंना के ग्राम पंचायत मैड में पंचायत भवन कुल लागत रुपये 10 लाख तथा विकास खंड जाखणीधार के अंतर्गत ग्राम मंदार में पंचायती भवन कुल लागत धनराशि रुपये 20 लाख के शिलान्यास की योजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर जिला सभागार टिहरी में मंत्री ने 1034 ग्राम पंचायतों को पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त द्वितीय छमाही किश्त रुपये 12.46 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण पीएफएमएस के माध्यम से एक क्लिक में किया गया।

इसके अलावा मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला सभागार में टिहरी बांध पुनर्वास की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने पुर्नवास के लिए निर्गत धनराशि को प्रभावितों को समय पर वितरित न किये जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी भूमि व भवन खोया है, उसे लेकर इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। बैठक में ग्राम तल्ला उप्पू के विस्थापन, संपार्श्विक क्षति नीति में कट ऑफ डेट संशोधन, संपार्श्विक क्षति के अन्तर्गत प्रभावित दुकानदारों को दुकान सहायता राशि भुगतान एवं भूमिहीन कृषकों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल