जामनगरः सड़क की गुणवत्ता की अनदेखी पर नाराज हुईं विधायक रिवाबा जाडेजा
अहमदाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से विधायक रिवाबा जाडेजा
रिवाबा जाडेजा


अहमदाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से विधायक रिवाबा जाडेजा फुल फार्म में हैं। विधायक बनने के बाद जहां वह सतत लोक सम्पर्क में रहती हैं, वहीं लोगों की मदद के लिए हरसंभव कोशिश करती नजर आती हैं। शुक्रवार को जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित सड़क में गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत पर वह मौके पर पहुंच गई। यहां उन्होंने न सिर्फ सड़क की मोटाई इंच-टेप से नापी बल्कि मौके पर मौजूद ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई।

जामनगर शहर के वार्ड नंबर 15 के गोकुलनगर के मथुरा नगर में सड़क का आरसीसी काम किया गया है। स्थानीय निवासियों ने काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो विधायक इसकी जांच करने पहुंच गई। उनके साथ महानगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद थे। रिवाबा ने सड़क की मोटाई की माप करवाई तो यह 6 इंच के बजाए 3 इंच ही मिली। इस पर कांट्रेक्टर से सवाल-जवाब करने लगी। ठेकेदार को उन्होंने इसे लेकर फटकार भी लगाई। रिवाबा जडेजा ने बतया कि वार्ड नंबर 15 की नई बन रही सड़क का उन्होंने निरीक्षण किया। मतदाताओं से उन्होंने ऐसी कमियां दिखने पर उन्हें अवगत कराने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय