रेल बजट 23-24 में कटिहार रेलमंडल को आवंटित हुआ तीन हजार करोड़ से अधिक का फंड
कटिहार, 03 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल बजट में बिहार रेल क्षेत्र पर
रेल बजट को लेकर जानकारी देते हुए डीआरएम


कटिहार, 03 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल बजट में बिहार रेल क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया है। यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए काफी अच्छा बजट पेस किया है।शुक्रवार देर शाम रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वीडियो कांफ्रेंसिंग में भारतीय रेल के सभी जोन और डिवीजन के रेल अधिकारी भी जुड़े थे।

आयोजित बजट के संबंध में कटिहार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेलमंडल अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में आयोजित बजट के दौरान लगभग तीन हजार करोड़ से अधिक का फंड आवंटन हुआ है। जिसमें कटिहार रेलमंडल का मुख्य प्रोजेक्ट कटिहार मुकुरिया और कटिहार मुकुरिआ डबलिंग के लिए 1364 करोड़, अररिया गलगलिया के लिए 700 करोड़, बालूघाट हिल्ली के लिए 190 करोड़ और कटिहार विराटनगर (नेपाल) के लिए 100 करोड़ का राशि आवंटन हुआ है।इसके अलावा अमृत भारत के लिए 300 करोड़ के अलावा न्यू जलपाईगुड़ी वर्ल्ड क्लास स्टेशन के लिए 300 करोड़ सहित कई अन्य कार्यों के लिए भी अलग से राशि आवंटित हुई है।

बिहार रेल क्षेत्र में 87 स्टेशनों में से कटिहार रेल मंडल के 20 स्टेशनों को रेनोवेशन और उन्नीतीकरण के लिए प्रथम फेज में चुना गया है। जिसमे जोगबनी, पूर्णिया, रायगंज, बालुघाट सहित समसी, बारसोई, कुमेदपुर, दालकोला, ठाकुरगंज,किशनगंज, हल्दीबारी,जलपाईगुड़ी सहित अन्य स्टेशन शामिल है।

डीआरएम ने जल्द ही कटिहार रेल मंडल अंतर्गत प्रस्तावित वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू होने के संकेत दिए है।इस मौके पर डीआरएम के साथ सभागार में एडीआरएम चौधरी विजय कुमार, डीसीएम अमिताभ मिश्रा, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, सीनियर डीएन सी सहित कटिहार रेलमंडल के सभी विभाग के वरीय रेल अधिकारीगण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद