पुणे: शिरूर में तेंदुए के हमले से महिला की मौतकई दिनों से तेंदुए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, अब तक 4 लोगो की जान ले चुका है
पुणे, 3 फ़रवरी (हि.स.) मराठवाड़ा के शिरूर तालुका के पिंपरखेड के बोम्बेमाला (कुरहडे वस्ती) इलाके में ब
तेंदुआ


पुणे, 3 फ़रवरी (हि.स.) मराठवाड़ा के शिरूर तालुका के पिंपरखेड के बोम्बेमाला (कुरहडे वस्ती) इलाके में बुधवार देर रात 22 वर्षीय पूजा जलिंदर जाधव पर तेंदुए ने हमला कर उसे मार डाला

जहां यह घटना घटी है वहां एक तेंदुए ने इस महिला पर हमला किया और उसे पास के गन्ने के खेत में खींच कर ले गया और उसकी गर्दन का एक हिस्सा खा गया। इस एरिया में यह चौथी घटना है, जहां घोड़ कुकडी नदी द्वीप क्षेत्र में एक तेंदुए ने एक इंसान पर हमला किया और उसे मार डाला और वर्तमान में तेंदुए के हमलों में कई नागरिक घायल हो चुके हैं। इसलिए यहां के किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा का बड़ा मुद्दा बन चुका है।

पुलिस के अनुसार यह महिला पुणे जिले के कलंब (अब अंबेगांव) के ताकेवाड़ी की रहने वाली है और उसका पति जलिंदर मारुति जाधव (26) और देवर विश्वास बालू जाधव (38) मोटरसाइकिल पर फकटे से कलांब गांव जा रहे थे, तब वे यहां रुके। इसी तरह बॉम्बे माला क्षेत्र में शौचालय तोड़ने के दौरान एक महिला को उसके पति और देवर के सामने तेंदुए ने हमला कर गन्ने के खेत में खींच लिया। उसके बाद दोनों के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने एकत्र होकर तलाशी ली तो पूजा का शव गन्ने के खेत में मिला.

लगातार इस तरह की घटना से इलाके में भय का माहौल बन गया है और गन्ने की खेती काफी हद तक बढ़ गई है। उसी खेत के बगल से सड़कें गुजर रही हैं और सड़क पर मजदूरों और स्कूली बच्चों का आना-जाना हो रहा है। जंबूत में पूर्व में तीन घटनाएं हो चुकी हैं और किसी व्यक्ति पर हमले की यह चौथी घटना है. इस इलाके में लगातार तेंदुए के हमले बढ़ रहे हैं और सरपंच राजेंद्र दाभाडे ने स्थायी बंदोबस्त की मांग की है। वन परीक्षा अधिकारी मनोहर म्हासेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल पन्हालकर और सुनील उगले ने घटनास्थल का दौरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ ओमसिंह राजपुरोहित