महाराष्ट्र में अली दारुवाला को भाजपा प्रवक्ता और जी 20 समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गयाबचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत है
पुणे, 03 फरवरी (हि.स.)। अली दारुवाला को भारतीय जनता पार्टी में महाराष्ट्र के प्रवक्ता और टीवी पैनलिस
अली दारूवाला


पुणे, 03 फरवरी (हि.स.)। अली दारुवाला को भारतीय जनता पार्टी में महाराष्ट्र के प्रवक्ता और टीवी पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें जी-20 समिट, पुणे के लिए अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है, जिसका आयोजन दिसंबर 2023 तक शहर में आयोजित होना है।

इसी तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश पांडे को महाराष्ट्र में भाजपा के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दारूवाला और पांडे को आज गुरुवार को यहां पुणे में नियुक्ति पत्र सौंपा।

दारुवाला वर्तमान में ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक हैं, जिसके अध्यक्ष संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इंद्रेश कुमार हैं। दारुवाला पुणे के शानदार व्यवसायी परिवार से आते हैं, जिन्होंने व्यवसाय और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जमीनी स्तर के आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले दारुवाला अपनी कड़ी मेहनत और विनम्र व्यक्तित्व के कारण पार्टी में शीर्ष स्तर पर पहुंचे हैं। इसके अलावा, उन्होंने लाइव डिबेट्स और प्राइमटाइम न्यूज़ टीवी शो के दौरान पार्टी का जमकर बचाव किया है। वह राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के विषयों पर अपने विचारों को प्रसारित करते हुए क्षेत्रीय और राष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों पर कई बहसों में नियमित रहे हैं। दारुवाला ने मुस्लिम समुदाय से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के साथ राष्ट्रीय विकास के लिए मुख्यधारा में शामिल होने की भी अपील की है। वह पीएम मोदी के स्किल इंडिया मिशन के प्रबल समर्थक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ओमसिंह राजपुरोहित