कुंतल घोष ने गैरकानूनी नौकरी देने के लिए नहीं बल्कि नौकरी बचाए रखने के लिए भी की रुपये की वसूली
कोलकाता, 03 फरवरी (हि.स.)। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की जांच करे ईडी ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के
कुंतल घोष ने गैरकानूनी नौकरी देने के लिए नहीं बल्कि नौकरी बचाए रखने के लिए भी की रुपये की वसूली


कोलकाता, 03 फरवरी (हि.स.)। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की जांच करे ईडी ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के युवा नेता कुंतल घोष पर गंभीर आरोप लगाए है। शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी ने बैंकशाल कोर्ट में बताया शिक्षक की नौकरी दिलाने के लिए तो कुंतल ने रुपये लिए थे। साथ ही कोर्ट में मुकदमा के बाद नौकरी को बचाए रखने के लिए भी रुपये लेने का भी आरोप लगाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि भर्ती घोटाला सामने आने के बाद कुंतल ने स्कूल में नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये भी जुटाए थे।

ईडी ने दावा किया कि कुंतल ने केस लड़ने के लिए पिछले एक साल में यह रकम जुटाई है। ईडी ने अदालत को यह भी बताया कि कम से कम एक हजार दो सौ उम्मीदवारों ने अपनी नौकरी बचाने के लिए कुंतल का सहारा लिया। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा