जम्मू, 3 फ़रवरी (हि.स.) । पुलिस तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (पीटीटीआई) विजयपुर द्वारा आयोजित एक माह का ''पीएसओ रिफ्रेशर कोर्स'' संपन्न हुआ जिसमें पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों के 19 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य वीआईपी तथा संरक्षित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों की क्षमताओं और रणनीति को बढ़ाना था। इस अवसर पर एक समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिव कुमार, जेकेपीएस, एसएसपी, प्रिंसिपल पीटीटीआई विजयपुर उपस्थित थे जिन्होंने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए पीएसओ कोर्स के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य पीटीटीआई विजयपुर ने कहा कि यह पाठ्यक्रम निश्चित रूप से पुलिस कर्मियों को वीआईपी एवं संरक्षित व्यक्तियों साथ अपने फील्ड कर्तव्यों का पालन करने में मदद करेगा क्योंकि इन प्रशिक्षुओं को संकट प्रबंधन, रिएक्शन ड्रिल, निकासी, एंटी एंबुश तकनीक, सामरिक स्थिति लेना सिखाया गया है। पीएसओ कर्तव्यों का पालन करते समय अपनाए जाने वाले एहतियाती उपायों सहित सभी आवश्यक क्या करें और क्या न करें के अलावा चिकित्सा आकस्मिकता भी बताई गई है। इस मौके पर राजिंदर सिंह राही वाइस प्रिंसिपल, जिया-उल-हक डीएसपी (प्रशासन/आउटडोर), कुलदीप कुमार डीएसपी (इनडोर/टेक), सुरिंदर पॉल सिंह (सीएलआई/सीटीआई), इंस्पेक्टर अनिल कुमार (पाठ्यक्रम समन्वयक) उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान