भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने सात गायों को किया रेस्क्यू
करीमगंज (असम), 3 जनवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत के करीमगंज जिले से लगने वाली उत्तर
BSF1


करीमगंज (असम), 3 जनवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत के करीमगंज जिले से लगने वाली उत्तर करीमगंज अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक बार फिर तस्करी कर बांग्लादेश भेजी जा रहीं सात गायों को बरामद किया है।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि बीएसएफ की 16वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार रात उत्तर करीमगंज के सेरूलभाग सीमा से गायों को रेस्क्यू किया। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बचाए गए मवेशियों का बाजार मूल्य 2.10 लाख रुपये है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बीएसएफ के लक्ष्मीबाजार बीओपी के जवानों ने बीती रात सीमा क्षेत्र में छापेमारी की। उसके बाद देर रात सेरूलभाग की सीमा से मवेशियों को रेस्क्यू कर लिया गया। बाद में कानूनी कार्रवाई के लिए मवेशियों को बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/स्निग्धा/अरविंद