एमएलसी शिक्षक चुनाव : प्रथम वरीयता में भाजपा उम्मीदवार 587 मतों से आगे
झांसी, 02 फरवरी (हि.स.)। झांसी में चल रही एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना में प्रथम चक्र के बाद द्विती
एमएलसी शिक्षक चुनाव : प्रथम वरीयता में भाजपा उम्मीदवार 587 मतों से आगे


झांसी, 02 फरवरी (हि.स.)। झांसी में चल रही एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना में प्रथम चक्र के बाद द्वितीय चक्र में आए रुझान के तहत प्रथम वरीयता में भाजपा उम्मीदवार 587 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार लगातार टक्कर दे रहे हैं।

देर शाम करीब 7:25 पर प्रथम चक्र के रुझानों की आधिकारिक पुष्टि के बाद 14 टेबलों पर हुई मतगणना के बाद रात करीब 9:10 बजे द्वितीय चक्र के रुझान में भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल तिवारी को 8457, सपा के उम्मीदवार एसपी सिंह पटेल 5316 और निर्दलीय सुरेश कुमार त्रिपाठी भाजपा उम्मीदवार को टक्कर देते हुए 7870 मत प्राप्त कर चुके है। द्वितीय चक्र के रुझान में भाजपा उम्मीदवार 587 मतों से आगे चल रहे है।

उम्मीदवारों से शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके 1185 शिक्षक

द्वितीय चक्र में कुल 1185 अवैध मत पाये गए। लगातार अवैध मतों की संख्या बढ़ने से शिक्षक मतदाताओं की शिक्षक दक्षता सामने आ गई।

बताते चलें कि मतदान के पहले ही समस्त उम्मीदवारों ने मतदाताओं को सही तरीके से मताधिकार करने के लिए मत पत्र के नमूने, पम्पलेट, बैनर, स्टीकर व विज्ञापन व अन्य माध्यम से बतलाया गया था। इसके बाबजूद भी पढ़ा लिखा शिक्षक वर्ग उम्मीदवारों की शिक्षा ग्रहण नहीं कर सका और 1185 शिक्षकों ने अनपढ़ता की मोहर लगा ही दी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश