(बजट 2023-24 ): सीवरों की सफाई अब मशीनों से
नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट घोषणाओं में सफाई कर्मचारिय
(बजट 2023-24 ): सीवरों की सफाई अब मशीनों से


नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट घोषणाओं में सफाई कर्मचारियों के लिये राहत वाली खबर है। उन्होंने पूरी तरह से सीवरों की यांत्रिक सफाई को बढ़ावा देने की बात कही। इससे सेप्टिक टैंक और सीवरों की सफाई के दौरान होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि सीवर में गैस से होने वाली मौतों को रोकने के लिए शहरी स्वच्छता में मशीनों के उपयोग पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “सभी शहरों और कस्बों के सेप्टिक टैंक और सीवरों को 100 प्रतिशत यांत्रिक डीस्लजिंग के लिए तैयार किया जाएगा। मैनहोल से मशीन-होल मोड में लाया जाएगा। सूखे और गीले कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अनुसार 31 दिसंबर 2022 तक सीवर और सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई के कारण 1,054 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक्शन एड एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक संदीप ने कहा कि शहरों में मैनहोल से मशीन-होल मोड में सेप्टिक टैंक और सीवरों की 100 प्रतिशत यांत्रिक सफाई के साथ मैला ढोने की दमनकारी और अमानवीय प्रथा को समाप्त करने की घोषणा स्वागत योग्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप