हैदराबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। हैदराबाद में एक निजी इनडोर स्टेडियम की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना सोमवार को दोपहर बाद शहर के मोइनाबाद मंडल के कनकमामिडी में हुई।
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त वहां 14 मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस, फायरब्रिगेड, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
समाचार लिखे जाने तक तीन कर्मियों का शव बरामद किया जा चुका है और पांच अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार नागराज/दधिबल