विदिशा: मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र की लगेगी 14-14 टेबलें, सबसे पहले शमशाबाद के नतीजे
विदिशा, 20 नवंबर (हि.स.) विधानसभा चुनाव के मतों (वोट) की गणना आगामी तीन दिसंबर को शासकीय आदर्श महावि
विदिशा: मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र की लगेगी 14-14 टेबलें, सबसे पहले शमशाबाद के नतीजे


विदिशा, 20 नवंबर (हि.स.) विधानसभा चुनाव के मतों (वोट) की गणना आगामी तीन दिसंबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा की 14-14 टेबिले लगेंगी, जिस पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट, माइक्रो आब्जर्वर, आरओ, एआरओ मिलाकर पांच लोगों की ड्यूटी लगेगी। यह जानकारी सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने दी।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। फिर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में फीड मतों (वोट) की गणना होगी। शमशाबाद सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है, इसलिए संभावना है कि सबसे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम सबसे पहले सामने आएंगे। वहीं कुरवाई (अजा) में विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 296 मतदान केन्द्र होने के कारण यहां के परिणाम सबसे आखिरी में आएंगे। मतगणना 22 चक्रों में पूरी होने की संभावना है। शाम 6 बजे तक परिणामों की घोषणा हो जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम बना रहा है।

विधानसभा चुनाव में 7448 लोगों ने डाक मत पत्र से मतदान किया है। इनमें मतदानकर्मियों की संख्या 6770 और घर बैठे मतदान करने वाले 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के 219 वरिष्ठजन एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 54 इसके अलावा 405 सर्विस वोटर शामिल है। ईवीएम में मत देने वालो की संख्या 10 लाख 94 हजार 901 में से 8 लाख 69 हजार 625 के द्वारा ईव्हीएम के माध्यम से मतदान किया गया है जो 79.42 प्रतिशत है। कुल ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने वाले कुल मतदाताओं में से 4 लाख 68 हजार 742 पुरूष तथा 4 लाख 864 महिला मतदाताओं के अलावा 19 अन्य शामिल है। जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल मतदान केन्द्र 1338 की ईव्हीएम जाफरखेड़ी के शासकीय आदर्श महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में सील्ड की गई है। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा केंद्रीय, राज्य और जिला स्तरीय सुरक्षा बल चौबीसों घंटे कर रहे है। वहीं सम्पूर्ण सुरक्षा की सीसी कैमरे से सीधी निगरानी की जा रही जिसका लाइव प्रसारण मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे टीव्ही स्क्रीन पर देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश कुमार मीणा/मुकेश