पीकेएल 10: गुजरात जायंट्स के प्रशिक्षण शिविर से जुड़े फज़ल अत्राचली, मोहम्मद नबीबक्श
अहमदाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीज़न के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फज़
PKL 10-Fazel Atrachali-Mohammad Nabibaksh-Gujarat


अहमदाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीज़न के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फज़ल अत्राचली और मोहम्मद नबीबक्श अडानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाले गुजरात जायंट्स के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गए हैं। टीम को चतुर रणनीतिज्ञ राम मेहर सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

वर्तमान में, गुजरात जायंट्स टीम प्री-सीज़न के दौरान एक बहुत ही गहन और सुनियोजित प्रशिक्षण शिविर से गुजर रही है, जिसमें खिलाड़ी पूरी तरह से अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

पीकेएल का 10वां सीजन अहमदाबाद से शुरू होगा, जो गुजरात जायंट्स का घरेलू मैदान है और इसमें कोई शक नहीं कि वे धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगे। टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है और खिलाड़ी 2 दिसंबर से अपना अभियान शुरु करने के लिए उत्सुक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील