हुगली, 20 नवंबर (हि.स.)। हुगली जिले में मोगरा थाना अंतर्गत मोगरा स्टेशन रोड इलाके में स्थित निजी नर्सिंग होम में सोमवार को जमके हंगामा हुआ। हंगामे की खबर सुनकर मोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। आरोप है कि बांसबेडिया शाहनी खातून (31) शुक्रवार को नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी और उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें शनिवार को चुंचूड़ा सदर अस्पताल रेफर किया गया और कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई।
इसके बाद सोमवार को उनके परिजन नर्सिंग होम पहुंचे और जमके हंगामा किया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मौके पर आकर स्थिति नियंत्रित करना पड़ा। बहरहाल, नर्सिंग होम की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा