बोंगाईगांव रिफाइनरी ने बिजनेस पार्टनर्स मीट का किया आयोजन
बंगाईगांव (असम), 20 नवम्बर (हि.स.)। बंगाईगांव रिफाइनरी के सामग्री एवं संविदा विभाग ने व्यावसायिक साझ
बोंगाईगांव रिफाइनरी ने बिजनेस पार्टनर्स मीट का किया आयोजन । 


बंगाईगांव (असम), 20 नवम्बर (हि.स.)। बंगाईगांव रिफाइनरी के सामग्री एवं संविदा विभाग ने व्यावसायिक साझेदारों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता के तहत एनईडीएफआई कन्वेंशन सेंटर, गुवाहाटी में एक बिजनेस पार्टनर मीट का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की निदेशक (रिफाइनरीज) शुक्ला मिस्त्री ने किया।

'पहले इंडियन- फिर ऑयल' के सिद्धांत के साथ ये बैठक सभी हितधारकों को सार्वजनिक खरीद में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने और सार्वजनिक खरीद नीतियों और सरकार के नए विकास के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया। मीट का उद्देश्य उद्यमिता और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से महिलाओं और एससी/एसटी समुदाय के स्वामित्व वाले सूक्ष्म और लघु उद्यमों के बीच विक्रेता विकास को बढ़ावा देना है। बिजनेस पार्टनर मीट सरकार के 'मेक इन इंडिया' और ' आत्मनिर्भर भारत' मिशन के अनुरूप एक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक और कदम है।

कार्यक्रम की शुरुआत नयन कुमार बरुवा, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख, बीजीआर के संबोधन से हुई। सभी प्रतिभागियों का सुभाष चंद्र राभा जीएम (एम एंड सी) द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रसिद्ध संस्थान के संकायों द्वारा छह तकनीकी सत्र लिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद