हैदराबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने दावा किया है कि राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के खिलाफ लोगों की नाराजगी को देखते हुए 30 नवंबर के चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगा।
हैदराबाद के पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी ने दावा किया कि चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और भाजपा आसानी से सत्ता पर काबिज होगी। रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि उनका बीआरएस और कांग्रेस दोनों से भरोसा उठ गया है।
रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी लेकिन राज्य में करीब सात प्रतिशत मत मिले। बाद में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में पार्टी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और दो उप-चुनावों में जीत हासिल की। रेड्डी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चार महीने के भीतर भाजपा ने 2019 में राज्य में चार लोकसभा सीटें जीती थीं।
रेड्डी ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने पर पिछड़े समुदाय के किसी नेता को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनाएगी। पार्टी इस समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो राज्य की आबादी का 55 प्रतिशत है।
हिंदुस्तान समाचार नागराज/संजीव