कहा,कांग्रेस को न तो इतिहास का और न ही पुराणों का अध्ययन
भोपाल, 11 नवम्बर(हि. स.)। नरक चतुर्दशी को संकल्प पत्र जारी करने के मामले में कांग्रेस द्वारा टिप्पणी करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न तो इतिहास का और न ही पुराणों का अध्ययन है। उन्होंने नरक चतुर्दशी को मप्र में बहनों की मुक्ति का दिवस बताया। वह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शनिवार को छोटी दीपावली के अवसर पर संकल्प पत्र की घोषणा पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जानकारी जुटानी चाहिए कि नरकासुर एक राक्षस हुआ करता था। योगयोगेश्ववर श्रीकृष्ण ने उसके गिरफ्त से 16 हजार कन्याओं को मुक्त कराने और उन्हें अपनाने का कार्य किया था। राजनैतिक दलों के लोगों को इतिहास का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने संकल्प पत्र के लिए कहा कि ये गारंटी है मोदी की अक्षरशः रोड मैप बनाकर विकास के पथ पर उतारेंगे।
उन्होंने कहा कि आज वह संतुष्ट हैं। उन्होंने किये हुए विकास के वायदों को पटल पर उतारने का पूरा प्रयास किया। जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई। लाड़ली बहना व लक्ष्मी जैसी योजना बनाई। मप्र में महिलाओं को 50 प्रतिशत निकाय चुनाव में, 30 प्रतिशत पुलिस में स्थान दिया गया। पहले बहनों के स्वाभिमान में लाड़ली बहना व अब लखपति दीदी बनाने का काम करेंगे। मप्र की अर्थव्यवस्था में सिंचाई का महत्वपूर्ण योगदान है। 0 प्रतिशत ब्याज, या किसान निधि समेत किसानों को सशक्तिकरण का कार्य किया गया। उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए सीएम राज स्कूल की व्यवस्था भी जल्द होगी। बेहतर शिक्षा प्राप्त करेंगे किसान के बच्चे भी। कभी बीमारू व पिछड़ा मप्र आज विकसित मप्र बना है। कई योजनाओं में मप्र नम्बर 01 है। उन्होंने कहा कि मप्र को नम्बर वन बनाकर ही रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सभी का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन करता हूं कि आगामी 5 वर्ष के रोड मैप को आपको सौंपा जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव,कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व श्रीमती कविता पाटीदार आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश