राजस्थान विस चुनाव : इस बार भाजपा-कांग्रेस से तिगुने निर्दलीय उम्मीदवार, कई अन्य पार्टियां भी आजमा रही भाग्य
जयपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार एक रोचक पहलू जुड़ गया है। राजस्थान में अ
राजस्थान विस चुनाव : इस बार भाजपा-कांग्रेस से तिगुने निर्दलीय उम्मीदवार, कई अन्य पार्टियां भी आजमा रही भाग्य


जयपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार एक रोचक पहलू जुड़ गया है। राजस्थान में अब तक हुए विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में होता आया हैं, लेकिन इस बार चुनावों में 737 निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यह स्थिति तब है जब बीजेपी ने 200 और कांग्रेस ने 199 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने एकमात्र भरतपुर की सीट गठबंधन के तहत छोड़ी है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार बसपा ने 185, आम आदमी पार्टी ने 86, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 46, भारत आदिवासी पार्टी ने 27, राइट टू रिकॉल पार्टी ने 26, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी ने 22, अभिनव राजस्थान पार्टी ने 21, जननायक जनता पार्टी ने 20, बहुजन मुक्ति पार्टी ने 18, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 17, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्स) ने 17, अभिनव लोकतंत्र पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन और भीम ट्राइबल कांग्रेस ने 10-10 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इनके अलावा भी कई ऐसी पार्टियां हैं, जिन्होंने इस विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को सिम्बल अलॉट किए हैं। ऐसी पार्टिंयों ने कुछ सीटों पर 9 तो किसी पर 1-1 उम्मीदवार खड़ा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप