युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद- डॉ संतोष पांडे
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पुरस्कार वित
पुरस्कार वितरित करते अतिथि


पुरस्कार वितरित करते अतिथि


पुरस्कार वितरित करते अतिथि


पुरस्कार वितरित करते अतिथि


पुरस्कार वितरित करते अतिथि


- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

झांसी,28 जनवरी(हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया गया। आईजी एफआरहाई के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर सुनील तिवारी एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ संतोष पांडे ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीएससी कृषि के चंद्रशेखर ने प्रथम, मोनू राजपूत ने द्वितीय एवं आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ संतोष पांडे ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। उनके जीवन की अभिप्रेरणा से युवाओं में राष्ट्र प्रथम की भावना का निर्माण होता है। डॉक्टर सुनील तिवारी ने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार और भरण-पोषण को प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं है। राष्ट्र निर्माण में हमारा योगदान कैसा हो सकता है इस पर विचार करने के लिए भी है।

इस प्रतियोगिता का संयोजन पत्रकारिता विभाग के डॉक्टर कौशल त्रिपाठी डॉ राघवेंद्र क्षेत्र एवं शोधार्थी विजय, एवं एमकॉम के साथ ऋतिक पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान संस्थान के अविनाश कुमार दुबे, जय नारायण तिवारी, नीति राज मेहरोत्रा, नवीन चंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश