बाला फीचर्स योजना में छह परिषदीय स्कूल चयनित
- कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाएंगे शिक्षक हमीरपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। शासन ने प
बाला फीचर्स योजना में छह परिषदीय स्कूल चयनित


- कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाएंगे शिक्षक

हमीरपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। शासन ने पहली बार प्रदेश में गिने-चुने प्राथमिक विद्यालयों में बिल्डिंग एंड लर्निंग एंड (बाला फीचर्स) कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने का फैसला किया है। जिले में फिलहाल छह स्कूलों का चयन किया गया है। इसके लिए शासन ने सवा लाख रुपये का बजट आवंटित किया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक (डीसी) विपिन कुमार ने बताया कि बच्चों का दिमाग विकसित करने के लिए बाला फीचर्स कार्यक्रम शुरू किया गया है। शासन की ओर से तैयार योजना के तहत जिसमें विद्यालयों की इमारतें अच्छी हैं। ऐसे छह स्कूलों के बच्चों का ज्ञान विकसित किया जाना है। बताया कि बच्चों को सीढ़ियों में चढ़ाकर गिनती सिखाना और उतरते समय बच्चों को उल्टी गिनती सिखाना है।

इसी प्रकार दरवाजे दिखाकर कितने अंश पर कौन दरवाजा है किस प्रकार का कोण बना रहा है। मेज, कुर्सी, कूड़ेदान दिखाकर उसे गणतीय ढंग से वृत प्रज्या आदि का ज्ञान कराया जाएगा। ब्लैक बोर्ड में विभिन्न प्रकार के फल, फूल, लूडो, सांप-सीढ़ी आदि बना कर नौनिहालों के ज्ञान को विकसित कराया जाएगा। विद्यालय परिसर में पिलर खंभे दिखाकर नौनिहालों को ज्ञान विकसित कराना है। इसके लिए शासन ने सभी छह विद्यालयों को 20-20 हजार रुपये आवंटित किए हैं।

ये विद्यालय हुए चयनित

जिले में कुरारा ब्लाक में कंपोजिट विद्यालय मनकीखुर्द, सुमेरपुर ब्लाक में देवगांव, मौदहा ब्लाक में मांचा, मुस्करा ब्लाक में मसगांव, सरीला ब्लाक में परछा, गोहांड ब्लाक में अमगांव को चयनित किया गया है। हालांकि राठ ब्लाक से अभी किसी विद्यालय का चयन नहीं हुआ है। शासन ने हर विद्यालय को 20-20 हजार रुपये आवंटित हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज