यूनाइटेड किंगडम के वरिष्ठ चिकित्सक ने मानसिक चिकित्सा पर दिया लेक्चर
रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। रांची के कांके स्थित केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में शनिवार को
यूनाइटेड किंगडम के वरिष्ठ चिकित्सक ने मानसिक चिकित्सा पर दिया लेक्चर


रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। रांची के कांके स्थित केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में शनिवार को मानसिक चिकित्सा में साक्षात्कार की भूमिका पर लेक्चर का आयोजन किया गया। यूनाइटेड किंगडम के नेशनल हेल्थ सिस्टम के वरिष्ठ चिकित्सक और संस्थान के पूर्व छात्र डॉ. बक्शी नीरज सिन्हा ने लेक्चर दिया।

डॉ. बक्शी ने उपस्थित डॉक्टर्स को मरीज और चिकित्सक की भूमिका देकर साक्षात्कार की बारीकियों पर एक लाइव डेमो भी दिया, जिसमें डॉ. संजय मुंडा और डॉ. उपासना ने भाग लिया। डॉ. बक्शी ने डिप्रेशन में नए इलाजों के बारे में, विशेषकर किटामिन इलाज की सफलता के बारे में भी अपने अनुभव सांझा किया और संस्थान में इन विषयों पर चल रहे रिसर्च कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के डायरेक्टर डॉ. बी दास ने डॉ. बक्शी को धन्यवाद दिया और मानसिक चिकित्सा में साक्षात्कार के महत्व पर जोर दिया ।

इस दौरान डॉ. डी राम, डॉ. निशांत गोयल और डॉ. अविनाश शर्मा ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास