उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट और गाइड के लिए ''प्रोत्साहन समारोह'' का भव्य आयोजन
सहरसा,28 जनवरी (हि.स.)। भारत स्काउट और गाइड सहरसा द्वारा 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान में भाग ले
सहरसा-प्रोत्साहन समारोह


सहरसा-प्रोत्साहन समारोह


सहरसा,28 जनवरी (हि.स.)। भारत स्काउट और गाइड सहरसा द्वारा 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहरसा स्काउट और गाइड के लिए ''प्रोत्साहन समारोह'' का भव्य आयोजन जिला स्कूल स्थित सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. नजीबुल्लाह, जिला स्कूल प्राचार्य आरूष कुमार मोहन, चिल्ड्रन स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साह, स्काउट और गाइड के जिला मुख्य आयुक्त नुनूमणि सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

प्रथम सत्र में प्रार्थना गीत, सैल्यूट फिर क्लैपिंग से प्रोत्साहन समारोह का आगाज किया गया। सभी अतिथियों के लिए स्वागत भाषण जिला सचिव शंभु प्रसाद यादव ने किया। जिला सचिव ने सबका स्वागत करते हुए राष्ट्रीय जम्बूरी की पृष्ठभूमि बतायी। उन्होंने बताया की ये राष्ट्रीय जम्बूरी स्काउट और गाइड के तीर्थ के समान है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के स्काउट और गाइड भाग लेते हैं। तत्पश्चात पूर्व विधायक ने प्रोत्साहन समारोह में स्काउट और गाइड के बच्चों का चरित्र निर्माण और पुनः देश निर्माण की बात कही। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की स्काउट और गाइड से बच्चे स्वावलंबी होते हैं ।

उन्होंने बताया की मैं खुद स्काउट और गाइड का आजीवन सदस्य हूं। प्रधानाचार्य आरूष मोहन ने आगे बढ़ने और ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की बात कही। जिला मुख्य आयुक्त ने सभी स्कूलों को इससे जुड़ने और निबंधन की बात बताई साथ ही राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट और गाइड को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन हाई स्कूल मुरादपुर के स्काउटर आनंद कुमार झा और धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन आयुक्त रवि रंजन कुमार ने किया।

दूसरे सत्र में जम्बूरी गये स्काउटर राजकिशोर गुप्ता के साथ साथ जिला स्कूल से रिशु राज,मनोहर हाईस्कूल से गणेश कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार, हर्षित कुमार सिंह, रिषभ कुमार, अपूर्व उच्च विद्यालय बलवाहाट से अमित कुमार, पुजा कुमारी, महंत सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा से रिया कुमारी, हाईस्कूल मुरादपुर से मुमताज आलम ,अभिनंदन कुमार , उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर से शिवानी कुमारी, शांति मिशन से माही कुमारी,मेघा रानी को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं सभी विद्यालय के प्रधान,स्काउट मास्टर और अभिभावकों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

अंत में राष्ट्र गान से सभा की समाप्ति की गई। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यप्रकाश ,मनोहर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा,आदर्श आवासीय मध्य विद्यालय शिक्षक संघ के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह,गाइड कैप्टन बेबी देवी, स्काउटर ध्रुव कुमार वर्मा, विकास कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार झा, सुधा कुमारी, राजाराम मिस्त्री, कौशल किशोर सिंह, जिला स्कूल के सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय