लूट वारदात का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
आगरा, 28 जनवरी (हि.स.)। पिछले दिनों लोहामंडी मार्किट में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलि
लूट वारदात का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


आगरा, 28 जनवरी (हि.स.)। पिछले दिनों लोहामंडी मार्किट में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बिचपुरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गयी है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगरा में 21 जनवरी को लोहामंडी मार्किट में सर्राफ नारायण अग्रवाल की दूकान पर तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश तमंचे के बल पर दूकान से साढ़े तीन लाख रुपये की छह सोने की चेन लूट कर ले गए थे। इस वारदात में शामिल एक बदमाश को आज पुलिस टीम ने बिचपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा कुछ बदमाशों के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी पर लूट की वारदात के प्लान की सूचना मिली थी।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बिचपुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत घेराबंदी की गयी। लोहामंडी लूट वारदात में शामिल बदमाश कार से बैरिकेडिंग तोड़ भागने की फिराक में था। जिसके पश्चात पुलिस ने उसका पीछा किया। बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग की जवाबी फायरिंग में बदमाश की दाहिने पैर में गोली लग गयी। पुलिस द्वारा बदमाश को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सोहेल बताया है। वह दिल्ली का रहने वाला है। बदमाश के अनुसार वह अपने गैंग के अन्य दो सदस्यों के साथ पिछले दिनों तीन राज्यों हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस को बदमाश के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस व कार बरामद की है। बदमाश के अन्य दो साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकांत