ऋतुराज के आगमन पर बही कविताओं की रसधारा, बजती रही तालियां
-शब्दाक्षर द्वारा वासंतिक कवि सम्मेलन आयोजित लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्
कविता पाठ।


-शब्दाक्षर द्वारा वासंतिक कवि सम्मेलन आयोजित

लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर द्वारा सहारा स्टेट, जानकीपुरम स्थित संस्कार मंडप में ‘‘वासंतिक कवि सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रवि प्रताप सिंह (कोलकता) के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष व्यंगकार श्यामल मजूमदार के मंच संचालन में 24 कवियों के अप्रतिम काव्य पाठ से इस सारस्वत यज्ञ को दिव्य बना दिया।

काव्य धारा में ‘‘कामना की लाज का घूँघट उठाने आ गया, बावरा ऋतुराज सबका मन लुभाने आ गया’’ - डॉ. सुमन सुरभि, लखनऊ एवं ‘‘मुल्क की खातिर मिटे कुछ नौजवाँ ऐसे भी थे, पत्थरों पर दर्ज हैं गहरे निशाँ ऐसे भी थे’’ - रवि प्रताप सिंह, कोलकाता की रचना को लोगों ने बहुत पंसद किया। तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। फिर प्रसिद्ध व्यंगकार श्यामल मजूमदार की प्रस्तुति ‘‘धूप निकली थी कल अब गलन हो गई, धूप भी आजकल बदचलन हो गई। मेघ वर्षा करें झील पर आजकल, प्यासी धरती से उनको जलन हो गई’’ ने दर्शकों की तालियॉं बटोरी।

श्रीनगर गढ़वाल के नीरज नैथानी ने ‘’कभी धरा में धाक जमी थी, नालंदा के शाला की तक्षशिला भी कह रहा था गौरव गाथा भारत की’’ एवं ‘वसन्त’ पर संतोष तिवारी “हिन्दवी“ की रचना ‘‘पीत-चूनर से सजते खेत, तितलियां करे नृत्य नादान। फसल का देख नवल-उन्मेष, हर्ष से चौड़ा हुआ किसान।। ओढ कर वासंती....’’ को लोगों ने बहुत सराहा।

अमित वर्मा ‘रहबर’ के काव्य ‘‘सियाह शब से सवेरा निकालना है मुझे, दिया हवाओं से जलता निकालना है मुझे। मैं आफ़ताब हूं मेरी ये ज़िम्मेदारी है, हर एक दर से अंधेरा निकालना है मुझे’’ तथा सत्येन्द्र सिंह ’सत्य’ की श्रृंगारिक रचना ‘‘भीगे केश झटक कर जब तुम बिखराती शीतल जल, सिंचित हो जाता है मेरे मन का तब मरुस्थल’ ने श्रोताओं को रस विभोर कर दिया। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था गिरीश चन्द्र बहुगुणा उत्तरांचली ने किया।

मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया शब्दाक्षर देश के 25 प्रदेशों में स्थापित है। इसके द्वारा चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, तेलंगाना, उत्तरांचल, दिल्ली आदि स्थानों में कवि सम्मेलन आयोजित किये गये। उ0प्र0 में पूरे वर्ष में शब्दाक्षर द्वारा चार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अंत में संतोष हिंदवी, जिला अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र